Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कांग्रेस को देश और राष्ट्रवाद से लगाव नहीं : देवेश शर्मा

कांग्रेस को देश और राष्ट्रवाद से लगाव नहीं : देवेश शर्मा

भाजपा ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया सामूहिक वन्देमातरम का गान, कहा - राष्ट्र की आराधना का गान है वन्देमातरम

कांग्रेस को देश और राष्ट्रवाद से लगाव नहीं : देवेश शर्मा
X

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय कलेट्रेट भवन के बाहर राष्ट्रध्वज के नीचे खड़े होकर सामूहिक वन्देमातरम का गान किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वन्देमातरम गैन के अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि वन्देमातरम का गान हमारे लिए राष्ट्र की आराधना का गान है। ये वो गान है जिसको गाकर ही रणबांकुरों ने हँसते हुए फांसी के फंदे को गले लगाया। भाजपा सरकार ने इसीलिए लम्बे समय से महीने के प्रथम दिन इसके गायन की परम्परा बनाई लेकिन प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस ने इस परंपरा को बंद करने की घोषणा कर दी लेकिन जैसे ही विरोध हुआ उसे फिर से शुरू करने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रोक लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी की उसे देश और राष्ट्रवाद से लगाव नहीं है।

इस अवसर पर महापौर विवेक शेजवलकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, वेदप्रकाश शर्मा, राकेश जादौन, महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, धीर सिंह तोमर, भुजबल यादव, विवेक जोशी, जयप्रकाश राजौरिया, राजेश दुबे, डॉ अरविंद राय, सुमन शर्मा, जिला उपाध्यक्षगण रामेश्वर भदौरिया, राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, कनवर मंगलानी, श्रीमती कमला सोनी, सुनीता शिवहरे, रेखा धोलाखंडी, श्रीमती नीता सिंघल, जिला मंत्री दीपक शर्मा, देवेंद्र पवैया, राकेश शर्मा, सोनू मंगल, हरि सिंह तोमर, राकेश खुरासिया गजेन्द्र राठौर, श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती गीता बडौरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, लालजी जादौन, रविंद्र सिंह राजपूत, संभागीय सहमीडिया प्रभारी पवन सेन, मंडलअध्यक्षगण रामनिवास तोमर, दारा सिंह सेंगर, जयंत शर्मा, रामप्रकाश परमार, रमेश सेन, विजय सक्सेना, तिलकराज बैरी, महेंद्र सिंह सोलंकी, सतीश सिकरवार, अभिनंदन त्यागी, नूतन श्रीवास्तव, खुशबू गुप्ता, मनीष दीक्षित, बलराम बघेल, भरत दांतरे, परवेज खान, विनय जैन, विवेक चैहान, मनीष मांझी, विहवल सेंगर, हरीश मेवाफरोश, हरीश यादव, निर्दोष शर्मा, मनोज दुबे, गौरव कुलश्रेष्ठ, निर्मल पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, सरोज पवैया, निष्ठा सिंह, शुभम त्रिपाठी, दीनू कुशवाह, राजेश तोमर, गजेंद्र प्रजापति, अजय अरोरा आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Updated : 7 Jan 2019 1:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top