Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > निर्माणाधीन पड़ाव ROB का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और महापौर, कहा - 31 मार्च तक हो जायेगा पूरा

निर्माणाधीन पड़ाव ROB का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और महापौर, कहा - 31 मार्च तक हो जायेगा पूरा

निर्माणाधीन पड़ाव ROB का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और महापौर, कहा - 31 मार्च तक हो जायेगा पूरा
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। शहर के बाहर से आने वाले और शहरी क्षेत्र के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए शहर में केंद्र सरकार के सहयोग से पांच ROB बनाये जा रहे हैं जिनका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज रविवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ पड़ाव के नए ROB का एक बार फिर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जब शहर में पांचों ROB बन जायेंगे तो शहर के बाहर से अन्दर आने वाला और शहर के अन्दर वाला दोनों ही तरह के यातायात को सुगम बमय जा सकेगा। उन्होंने भरोसा दिया और दोहराया कि पड़ाव ROB 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा और इसपर यातायात शुरू किया जा सकेगा। केन्द्रीय मंत्री और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन सहित स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Updated : 27 Jan 2019 2:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top