Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > केआरजी कॉलेज : छात्रायें ले रहीं बोन्साई पौधों को तैयार करनें का प्रशिक्षण

केआरजी कॉलेज : छात्रायें ले रहीं बोन्साई पौधों को तैयार करनें का प्रशिक्षण

केआरजी कॉलेज : छात्रायें ले रहीं बोन्साई पौधों को तैयार करनें का प्रशिक्षण
X

ग्वालियर। केआरजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत छात्राओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को बोनसाई एक्सपर्ट अरुण राउत और नीतू बंसल ने छात्राओं को बोनसाई पेड़ो को तैयार करने एवं लेंडस्केपिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्राओं को स्ट्रेट बोनसाई, सेमिस्ट्रेट बोन्साई, छतरी, और लेंडस्केपिंग में गाँव की थीम पर पार्क को तैयार करना सिखाया। इसके अलावा दोनों एक्सपर्ट्स ने छात्राओं को हरजूड़ी पौधे के बारे में बताया कि इसे दूध में मिलाकर पीने से टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है और हड्डियों का दर्द दूर होता है, डोरेंता पौधा, जेड प्लांट, पाइंस पौधा बोंजई में लगाना सिखाया गया और उन्होंने यह भी बताया कि कोकोनट पीट पौधे में डालने से मिट्टी में पानी की नमी बनी रहती है।

इस रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की संचालिका सोनिया सिंह ने बताया की छात्राओं को स्वरोजगारोन्मुख बनाने के लिए कॉलेज में बागबानी, ग्राफिक्स डिजाइनिंग एवं प्रतियोगी परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को भविष्य में स्वयं का रोजगार करने के लिए प्रेरित करना है। ग्राफिक्स डिजाइनिंग का प्रशिक्षण रोबिन खेनवार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण मनदीप सिंह द्वारा दिया जा रहा है।

Updated : 19 Feb 2020 1:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top