Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर के नए कलेक्टर भरत यादव ने पदभार संभाला

ग्वालियर के नए कलेक्टर भरत यादव ने पदभार संभाला

ग्वालियर के जीवाजी विश्व विद्यालय से प्राप्त की है उच्च शिक्षा, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रह चुके हैं TC

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। प्रदेश में सरकार बदलते ही जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में ग्वालियर के कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा को हटाकर उनके स्थान पर मुरैना कलेक्टर भरत यादव को जिले की कमान सौंपी गई है। श्री यादव ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर श्री वर्मा से चार्ज ले लिया।

नवागत कलेक्टर भरत यादव द्वारा जिले का चार्ज लेने के बाद एडीएम दिनेश श्रीवास्तव, संदीप केरकेट्टा, जिला पंचायत CEO शुभम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनसे सौजन्य भेंट की। उल्लेखनीय है कि 2008 बैच के IAS अधिकारी भरत यादव दतिया जिले के ऊंद गाँव के रहने वाले है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई उसके बाद उन्होंने दसवीं तक शिवपुरी के नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद रेलवे के वोकेशनल कोर्स के लिए उनका चयन हुआ और उनकी 12 तक पढाई मुंबई में हुई। 12 करने के बाद उन्होंने ग्वालियर जीवाजी विश्व विद्यालय से बीए और एमए (राजनीति विज्ञान) किया। भरत यादव 2001 से 2007 तक ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर TC रह चुके हैं इसी दौरान उन्होंने UPSC परीक्षा पास की और 2008 में IAS अधिकारी बन गए ।

Updated : 24 Dec 2018 8:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top