Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बालाजीधाम मंदिर के दानपात्रों पर चोरों ने किया हाथ साफ

बालाजीधाम मंदिर के दानपात्रों पर चोरों ने किया हाथ साफ

दानपात्र को तोड़कर निकाले रुपये, 50 हजार से अधिक हो सकती है रकम

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में स्थित बालाजीधाम मंदिर में बीती रात चोर घुस गए और उन्होंने यहाँ बने दानपात्र को तोड़ दिया और उसमें श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान को चुरा लिया।

ग्वालियर का बालाजीधाम मंदिर शहर के प्रसिद्द मंदिरों में से एक है। यहाँ दूर दूर से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। मान्यता है कि बालाजी सरकार के दर्शन मात्र से ही भूत, प्रेत, ऊपरी बाधाएं धुर भाग जाती हैं और इससे पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है। कल साल का पहला दिन था और मंगलवार भी था इसलिए मंदिर पर सैकड़ों लोग दर्शनों के लिए आये और उन्होंने मंदिर के दानपात्र में हजारों रूपये का दान किया। मंदिर के महंत रामकिशन शर्मा के अनुसार बीती रात मंदिर को नियमानुसार बंद कर सभी लोग गए थे। लेकिन जब सुबह आकर मंदिर के पट खोले गए तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों से दानपात्र को काटकर उसमें रखे दान को चुरा लिया और फरार हो गया। महंत शर्मा के अनुसार चोरी गई राशि 50 हजार से अधिक हो सकती है। चोरी की घटना की रिपोर्ट बहोड़ापुर थाने में कर दी गई है।

Updated : 2 Jan 2019 10:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top