Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नकली जज की सिफारिश लेकर पहुंचा शस्त्र लाइसेंस बनवाने

नकली जज की सिफारिश लेकर पहुंचा शस्त्र लाइसेंस बनवाने

नकली जज की सिफारिश लेकर पहुंचा शस्त्र लाइसेंस बनवाने
X

ग्वालियर। शहर में एक युवक मनीष शर्मा ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए जज संभागायुक्त एमबी ओझा से मिला। संभागायुक्त ओझा ने बताया की 7 जनवरी को एक आगंतुक मनीष शर्मा एक पत्र लेकर उनसे मिलने के लिए आया। उसने बताया की उसे जस्टिस विवेक शर्मा उच्च न्यायालय पदस्थ जबलपुर ने भेजा हैं। यह उनके द्वारा लिखा पत्र हैं। शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए उसने मोबाइल नंबर 9425108965 के धारक से बात कराई जिसने स्वंय को जस्टिस विवेक शर्मा बताया। बाद में आवेदक मनीष शर्मा के शस्त्र लायसेंस के प्रकरण को पास करने की सिफारिश करने के संबंध मे मुलाकात की। संभागायुक्त ने बताया की शक होने पर उन्होंने जबलपुर उच्च न्यायालय मे जाँच पड़ताल कराई तो ज्ञात हुआ कि जस्टिस विवेक शर्मा नामक कोई जज वहां पदस्थ नही है।

जिसके बाद संभाग आयुक्त ने उक्त ठग पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। एसपी नवनीत भसीन ने संभागायुक्त द्वारा दिये गये पत्र को गंभीरता लेते हुए उक्त पत्र के तथ्यों की जाँच के निर्देश एएसपी अपराध पंकज पाण्डेय एवं डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर को दिये। मोबाईल नंबर को ट्रेक कर मुखबिर के सहयोग से शनिवार को टीआई दामोदर गुप्ता एवं सायबर नोडल इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने क्राइम टीम के सहयोग से आरोपी अजय शंकर त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मनीष शर्मा उर्फ अजय शंकर त्यागी बताया हैं।

Updated : 11 Jan 2020 2:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top