Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > अनुच्छेद 370 खत्म होने पर शिवराज बोले - राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम पल

अनुच्छेद 370 खत्म होने पर शिवराज बोले - राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम पल

अनुच्छेद 370 खत्म होने पर शिवराज बोले - राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम पल
X

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संकल्प पेश किया। शाह के प्रस्ताव रखने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संविधान आदेश(जम्मू-कश्मीर के लिए) 2019 के तहत अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। केन्द्र सरकार के निर्णय को भाजपा नेताओं ने ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि एक संकल्प पूरा हुआ है। अब एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे। शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा 'राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा। आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतीयों का सपना साकार हुआ है। आर्टिकल #Article370 और #Article35A की समाप्ति पर पीएम @narendramodi को अभिनंदन और गृह मंत्री @AmitShah को धन्यवाद। एक सपना था जो साकार हुआ है, एक संकल्प था जो पूरा हुआ है। 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे।' आज श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय एवं हजारों और राष्ट्रभक्तों का सपना पूरा हुआ। हम उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। #Article370

अपने ट्वीट में आगे शिवराज ने कहा, 'आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। #Article370की समाप्ति देश के लिए गौरव और उल्लास का अप्रतिम क्षण है। गर्व के इस अनूठे पल की देश और देशवासियों को बधाई। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी भारत को भगवान का वरदान हैं। ऐसी दृढऱाजनैतिक इच्छा शक्ति के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन और गृहमंत्री जी को बधाई। पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई जम्मू-कश्मीर की भूल को मोदी जी ने सुधार दी है। #Article370। जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद नहीं बचेगा। यह भ्रष्टाचार से मुक्त होगा अैर इसका दसों दिशाओं में विकास होगा। सही अर्थों में आज जम्मू-कश्मीर को आजादी मिली है। #Article370

Updated : 5 Aug 2019 1:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top