Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कम्युनिटी हॉल में 'सिल्क डिजायर' प्रदर्शनी आयोजित

कम्युनिटी हॉल में 'सिल्क डिजायर' प्रदर्शनी आयोजित

कम्युनिटी हॉल में सिल्क डिजायर प्रदर्शनी आयोजित
X

प्रदर्शनी में सिल्क साडिय़ों और ड्रेस मटेरियल का वैवाहिक कलेक्शन, 17 मार्च तक चलेगी प्रदर्शनी

मध्य स्वदेश संवाददाता भोपाल

राजधानी के बिट्टन मार्केट स्थित कम्यूनिटी हॉल में लगी सिल्क डिजायर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे कई कलेक्शन को पसंद भी कर रहे हैं। सिल्क डिजायर प्रदर्शन में वैवाहिक कलेक्शन सहित कई अन्य डिजाइदार साडिय़ां हैं। प्रदर्शन 17 मार्च तक चलेगी। इस सिल्क डिजायर ऑफ इंडिया प्रदर्शनी में देशभर के कौने-कौने से विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की मनमोहक साडिय़ां एवं ड्रेस मटैरियल पेश किए गए हैं। तरह-तरह के डिजाइन, पैटर्नस, कलर-कॉम्बिनेशन में इन साडिय़ों का व्यापक खजाना यहां उपलब्ध है। इस भव्य प्रदर्शनी व सेल में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा संग्रह प्रदर्शित किया गया है। यहां प्रस्तुत हर साड़ी एवं ड्रेस मटैरियल अपने आप में अद्वितीय और मनमोहक है। इस संग्रह में तमिलनाडु का कोयम्बटूर सिल्क, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरु सिल्क, क्रेप और जार्जेट साड़ी, रॉ सिल्क मटैरियल, आसाम मूगा सिल्क जामावार वर्क साड़ी, आंध्रप्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रैस मटेरियल उपाडा, गड़वाल, घर्मावरम, प्योर सिल्क साड़ी, बिहार से टसर, महाराष्ट्र की लोकप्रिय जरी पैठणी साडिय़ां भागलपुर सिल्क ड्रैस, मटैरियल, ब्लॉक हैंडप्रिंट, खादी सिल्क एवं कॉटन ड्रेस मटैरियल सम्मिलित किए गए हैं।

खासकर वैवाहिक मुहूर्तों के अप्रैल मई सीजन को देखते हुए महिलाऐं द्वारा बड़ी संख्या में यहाँ साड़ियों की खरीदारी करने की जा रही है। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। सभी डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट की सुविधा है। देशभर के 100 श्रेष्ठ बुनकर इस सिल्क फेब में सिल्क एवं कॉटन साड़ियों, सूट्स, ब्लॉक प्रिंट, जार्जेट साड़ियों, डिजायनर साड़ियों, बनारसी सिल्क साड़ियों के व्यापक संग्रह के साथ उपस्थित हैं। आयोजन स्थल पर निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था है। शहर के मुख्य क्षेत्र कम्मयुनिटी हॉल, रविशंकर नगर, बिट्टन मार्केट भोपाल पर आयोजित किए जा रहे सिल्क डिजायर ऑफ इंडिया प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से कोसा सिल्क, घिचा सिल्क साड़ी, मलबरी रॉ सिल्क, ब्लॉक प्रिंटेड सिल्क साड़ी, गुजरात से बान्धनी, पटोला, कच्छ एम्ब्रॉयडरी, गुजराती मिरर वर्क एवं डिजायनर कुर्ती, जम्मू व कश्मीर से तबी सिल्क साड़ी, पष्मिना शॉल, चिनान सिल्क साड़ी, जयपुरी कुर्ती, ब्लॉक प्रिंट, सांगनेरी प्रिंट, कोटा डोरिया उत्तरप्रदेष से तंचोई बनारसी, जामदानी, जामावार, ब्रोकेट ड्रेस मटेरियल, लखनवी चिकन, पश्चिम बंगाल से शान्ति निकेतन कांथा साड़ी, बालुचरी, नीमजरी साड़ी, प्रिंटेड साड़ी, धाकई जामदानी एवं महाराष्ट्र की लोकप्रिय जरी पैठणी साड़ियाँ प्रस्तुत की गई हैं।

Updated : 13 March 2019 3:36 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top