Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > भोपाल से पुणे-कोलकत्ता-पटना और लखनऊ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ होगी

भोपाल से पुणे-कोलकत्ता-पटना और लखनऊ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ होगी

भोपाल से पुणे-कोलकत्ता-पटना और लखनऊ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ होगी
X

संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

शहर संवाददाता भोपाल

राजधानी भोपाल से जल्दी ही पुणे-कोलकत्ता, पटना और लखनऊ के लिए सीधे हवाई सेवा उपलब्ध हो जाएगी। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में हवाई सेवाओं के विस्तार पर व्यापक और गंभीर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जिलाधीश डॉ. सुदाम खाडे, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारी, सभी विमान कंपनियों के प्रतिनिधि, सीआईआई, मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स, टूर एंड ट्रेवल्स कंपनियों के प्रतिनिधि और सपोर्ट भोपाल एयर कनेक्टीविटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि पिछले 3 माह में भोपाल से 9 फ्लाइट बढ़ी है और मार्च अंत तक 7 और फ्लाइट प्रारंभ होने की संभावना है। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने विमानन कंपनियों और प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि राजाभोज विमानतल पर उत्कृष्ठ यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ किए जाने के प्रयास किए जाए। जेट एयरवेज और एहतियाद के समन्वय से इस तरह की सेवा प्रारंभ किए जाने पर भी विचार किए जाने की संभावना भी तलाशी जाएगी। बैठक में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने बताया कि विमानपत्तन प्राधिकरण को पार्किंग सहित अन्य विस्तार कार्य के लिए अतिरिक्त जमीन आवंटित की जा रही है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर भोपाल शहर तक ग्रीन और सुरक्षित सडक़ उपलब्ध कराने का काम जारी है। संभागायुक्त ने बताया कि जल्द ही एयरपोर्ट से भोपाल शहर तक यात्रियों की सुविधा के लिए एक बस चलाई जाएगी।

Updated : 7 March 2019 6:50 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top