Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र लोक सेवा आयोग ने द्वितीय प्रश्नपत्र के 5 प्रश्न किये विलोपित

मप्र लोक सेवा आयोग ने द्वितीय प्रश्नपत्र के 5 प्रश्न किये विलोपित

मप्र लोक सेवा आयोग ने द्वितीय प्रश्नपत्र के 5 प्रश्न किये विलोपित
X

भोपाल। प्रदेश में आयोजित हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भील जनजाति पर पूछे गए सवालो पर विवाद उत्पन्न होने के बाद आयोग ने विवादित सवालो को विलोपित कर दिए। हाल में ही में12 जनवरी रविवार को लोकसेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक एवं वन सेवा के लिए प्रदेशस्तर पर प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के सेकंड पेपर में भीलजनजाति को लेकर एक प्रश्न पूछा था। परीक्षा के बाद प्रश्नो को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिये थे। इसके बाद लोक सेवा आयोग ने एक बैठक में फैसला लेते हुए सेकंड पेपर से इन 5 प्रश्नों को क्रम से विलोपित कर दिया है।

लोक सेवा आयोग ने सेट - A से 86, 87, 88, 89, 90

सेट -B से 91, 92 ,93,94 , 95

सेट - C से 96, 97,98,99 ,100

सेट -D से 81,82,83,84 ,85

प्रश्नो को विलोपित किया गया।

Updated : 15 Jan 2020 10:44 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top