Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र विधानसभा के विशेष सत्र में उठा एमपी पीएससी का मुद्दा

मप्र विधानसभा के विशेष सत्र में उठा एमपी पीएससी का मुद्दा

-भील जाति पर आपत्तिजनक प्रश्न पूछने वाले दोषियों पर होगी कार्रवाई : कमलनाथ

मप्र विधानसभा के विशेष सत्र में उठा एमपी पीएससी का मुद्दा
X

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को राज्य लोकसेवा आयोग (एमपी-पीएससी) का मुद्दा कांग्रेस विधायक कांतिलाल ने उठाकर अपनी ही सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा भील जाति को लेकर किए गए आपत्तिजनक प्रश्न के संबंध में जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल, एमपी-पीएससी द्वारा बीते रविवार को आयोजित राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में भील जाति को लेकर सवाल पूछे गये थे, जिसमें इस जाति को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया था। इस मामले को लेकर राज्य सरकार पहले ही जांच के आदेश दे चुकी है। विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राज्य सरकार से पूछा कि एमपी-पीएससी द्वारा भील जाति को आपराधिक प्रवृत्ति का बताये जाने के मामले में राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की है। इसका जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पूरे मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। किसी भी समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Updated : 17 Jan 2020 2:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top