Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश में सरकार पटवारियों को देगी ई-बस्ता, काम होगा आसान

प्रदेश में सरकार पटवारियों को देगी ई-बस्ता, काम होगा आसान

प्रदेश में सरकार पटवारियों को देगी ई-बस्ता, काम होगा आसान
X

भोपाल। प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने ई-बस्ता योजना को लागू कर रहीं है। इस योजना के तहत राज्य में पटवारी फाइलों के स्थान पर ई-बस्ते के साथ नजर आएंगे। ई-बस्ता एक सॉफ्टवेयर हैं जो लेपटॉप में इंस्टाल कर पटवारियों को दिया जाएगा। अब तक जो काम पटवारी मेनुअली करते थे, वह सभी कार्य अब इस लेपटॉप के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे।

मंगलवार को सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्विद्यालय में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र सागर के सुरखी से पटवारियों को लैपटॉप बांटकर करेंगे। इस नई योजना के बाद पटवारियों को भरी भरकम बस्ते से राहत मिलेगी। इसके साथ ही खसरा बी-1, नामांतरण सहित सभी कार्य करना आसान होगा। सरकार ने शुरुआत में इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 34 युवा पटवारियों का चयन किया गया हैं। शुरुआत में एक महीने तक पटवारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग होगी, जिसके बाद प्रोजेक्ट का परीक्षण किया जायेगा क्या समस्याएं आ रहीं हैं एवं आगे कैसे कार्य किया जाना हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में पटवारियों को लैपटॉप देने की योजना है।


Updated : 21 Feb 2020 2:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top