Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, प्रदेशभर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, प्रदेशभर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रदेशभर में सामूहिक योगा एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा।

मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, प्रदेशभर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
X

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज मुख्यमंत्री रहेंगे भोपाल में

भोपाल | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रदेशभर में सामूहिक योगा एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। मुख्य आयोजन राजधानी स्थित लाल परेड मैदान पर होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री थॉवरचंद गहलोत शामिल होंगे। मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी तैयारियां पूरी रखें।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अपने शरीर एवं मन को स्वस्थ रखें। योगा में विश्व समाज को एक करने की शक्ति है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। हर नागरिक के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की योग विद्या और दर्शन को मान्यता दी है और अब सभी देश योग से जुड़ रहे हैं।

ये होंगे शामिल

योग दिवस के कार्यक्रम में शासकीय और अशासकीय स्कूलों के कक्षा-7 से 12 तक के विद्यार्थी, आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा एलोपैथिक, प्रायवेट एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठनों, वाणिज्य एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मंत्री संभालेंगे जिलों की जिम्मेदारी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में रहेंगे। इनके अलावा अन्य मंत्रियों में जयंत मलैया दमोह, गोपाल भार्गव जबलपुर, डॉ गौरीशंकर शेजवार रायसेन, डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया, कुसुम महदेले पन्ना, विजय शाह खंडवा, गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा, रूस्तम सिंह मुरैना, ओमप्रकाश धुर्वे डिंडौरी, अर्चना चिटनिस बुरहानपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, पारस जैन उज्जैन, राजेंद्र शुक्ला रीवा, अंतरसिंह आर्य बड़वानी, रामपाल सिंह सीहोर, माया सिंह इंदौर, भूपेंद्र सिंह सागर, जयभान सिंह पवैया ग्वालियर, नारायण सिंह कुशवाह श्योपुर में शामिल होंगे। इसी तरह राज्यमंत्रियों में दीपक जोशी शाजापुर, लालसिंह आर्य भिंड, शरद जैन बालाघाट, सुरेंद्र पटवा देवास, हर्ष सिंह सतना, संजय पाठक कटनी, ललिता यादव छतरपुर, विश्वास सारंग हरदा, सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा, बालकृष्ण पाटीदार खरगौन, जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री के भाषण का होगा सीधा प्रसारण

राजधानी के लाल परेड मैदान पर आयोजित मुख्य आयोजन की शुरुआत सुबह 6.10 बजे वन्दे मातरम गायन के साथ होगी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री थॉवरचंद्र गहलोत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन होगा। सामूहिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। यह प्रसारण सुबह 6.40 से 7 बजे तक होगा।

हिन्दी विवि में मनाया जायेगा योग दिवस

अटल विहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय में योग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम तीन सत्र में होगा। कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 7:30 कुलपति करेंगे। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों मेें चल रहे योग शिविर के समापन के साथ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी योगाभ्यास करेंगे। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।







Updated : 21 Jun 2018 1:33 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top