Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > हंगामे के साथ शुरू हुआ विधानसभा सत्र

हंगामे के साथ शुरू हुआ विधानसभा सत्र

मौजूदा सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया। इस सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष के तीखे तेवर दिखाई दिए।

हंगामे के साथ शुरू हुआ विधानसभा सत्र
X

मंदसौर गोली कांड का मुद्दा भी गूंजा आधे दिन ही चल सकी कार्यवाही

भोपाल | मौजूदा सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया। इस सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष के तीखे तेवर दिखाई दिए। विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने गर्भ गृह में जाने से पहले जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने सरकार से पांच साल का हिसाब मांगा। इसके साथ-साथ प्रदेश को न्याय दिलाने के सवाल पर जमकर नारे लगाए। वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट सहित कार्यसूची में शामिल सभी कार्य निपटाए गए उसके बाद कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र की शुरूआत में दिवंगतों को श्रद्धाजंलि दी गई। प्रश्नकाल तो हुआ लेकिन समय कम होने के कारण केवल चार प्रश्न ही पूछे जा सके। प्रश्नकाल में भाजपा के नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपनी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया ।

वह अपने स्थान पर खड़े होकर बोलते रहे। समय कम होने के कारण अन्य विधायकों को प्रश्नों के जवाब नहीं मिल सके। इसके चलते विपक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर हंगामा कर दिया। प्रश्नकाल समाप्त होते ही कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। उसके बाद शुरू हुई कार्यवाही में भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष के सदस्यों ने शून्यकाल में मंदसौर गोली कांड का मुद्दा उठाते हुए पोस्टर लहराए। विपक्ष गोली कांड की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने की मांग कर रहा था।




Updated : 26 Jun 2018 5:30 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top