Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कांग्रेस की नजर अब अजा-जजा वोटरों पर

कांग्रेस की नजर अब अजा-जजा वोटरों पर

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आती जा रही है कांग्रेस कमेटी हर वर्ग को लुभाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत दिख रही है।

कांग्रेस की नजर अब अजा-जजा वोटरों पर
X

इस वर्ग को लुभाने के लिए पीसीसी में हुई कांग्रेस की बैठक

भोपाल | जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आती जा रही है कांग्रेस कमेटी हर वर्ग को लुभाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत दिख रही है। कर्मचारी संगठनों से लेकर सामाजिक संगठनों तक अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्ष्ट स्ञ्ज के लिए आरक्षित सीटों में से कांग्रेस के पास 35 में से महज 4 सीटें ही है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान हर जिले स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारी इस वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस संबंध में यह जानकारी भी मिली है कि कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता एसटी-एससी के प्रदेश स्तरीय नेताओं के संपर्क में हैं। लेकिन कांग्रेस के सामने मुसीबत यह है कि हाल ही में बहुजन समाजवादी पार्टी पूरी सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुकी है ऐसे हालात में हो सकता है कि एसटी-एससी बोर्ड कुछ हद तक बहुजन समाजवादी पार्टी के खाते में चला जाए।


Updated : 23 Jun 2018 2:24 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top