Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > आईपीएस अधिकरियों से भरी नाव पलटी, टला बड़ा हादसा

आईपीएस अधिकरियों से भरी नाव पलटी, टला बड़ा हादसा

आईपीएस अधिकरियों से भरी नाव पलटी, टला बड़ा हादसा
X

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहीं आईपीएस कॉन्क्लेव मीट 2020 में आज गुरुवार को वाटर स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान एक बोट झील में पलट गई। इस नाव में सवारी कर रहें आईपीएस अधिकारी एवं उनके परिजन पानी में गिर गए, जिन्हें सुरक्षा गार्डों ने रेस्क्यू कर बचा लिया।

इस ड्रेगन बोट में पुलिस महानिदेशक वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, एडीजी विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, आईपीएस अधिकारी के बेटे अपूर्व अरजरिया,आईपीएस राजेश चावला एवं उनकी पत्नी सुनीता चावला, सहित कुछ अन्य अधिकारी व उनके परिजन मौजूद थे। भोपाल में चल रहीं इस कॉन्क्लेव मीट के दूसरे दिन गुरूवार को आईपीएस अधिकारी अपने परिजनों के साथ वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लेने स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे थे।

बोट क्लब द्वारा ड्रैगन बोट रेस कराई जा रहीं थी। इसी रेस के दौरान आईपीएस अधिकारी एवं उनके परीजनों से भरी बोट तकिया टापू के पास पहुंचकर पलट गई। सभी नाव सवारों द्वारा लाइफ जैकेट पहने होने एवं सुरक्षा गार्डो द्वारा तुरंत रेस्क्यू करने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिंटो हॉल में इस कॉन्क्लेव मीट का शुभारम्भ किया था। इस मीट के लिए अलग अलग जोन की बनाई गई चार टीमों में 200 आईपीएस अफसर एवं उनके परिजन भाग ले रहें है।

Updated : 20 Feb 2020 10:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top