Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > भाजपा नेता ने मुख्मयंत्री को दी धमकी, गिरफ्तार

भाजपा नेता ने मुख्मयंत्री को दी धमकी, गिरफ्तार

भाजपा नेता ने मुख्मयंत्री को दी धमकी, गिरफ्तार
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्मयंत्री कमलनाथ के खिलाफ गुरुवार को पर धमकी देने के के आरोप में पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेन्द्र नाथ सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

टीटी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, गुरुवार को बीजेपी कार्यर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कथित तौर पर यह कहा था कि अगर गरीबों के साथ नाइंसाफी होती है, तो सड़कों पर खून बहा दिया जाएगा और वो होगा 'कमलनाथ' का। सुरेन्द्र सिंह उस वक्त शहर में सरकारी जमीनों पर फूटपाथ विक्रेताओं के खिलाफ हटाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे।

हालांकि, सिंह को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की तरफ से प्रदर्शन के चलते राज्य विधानसभा को प्रश्नकाल के दौरान दो बार स्थगित करना पड़ा। सिंह की तरफ से इस्तेमाल की गई भाषा की आलोचना करते हुए स्पीकर एनपी प्रजापति ने कांग्रेस विधायकों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही चलने दें।

Updated : 20 July 2019 6:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top