Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > हेल्थ टिप्स > कामकाजी महिलाओं के लिए खास हैं ये घर बना फेशियल

कामकाजी महिलाओं के लिए खास हैं ये घर बना फेशियल

कामकाजी महिलाओं के लिए खास हैं ये घर बना फेशियल
X

नई दिल्ली। कामकाजी महिलाएं हो या हाउस वाइफ कोई भी बार बार पार्लर नहीं जा पाता है। उन्हें अपने कामकाज से इन सब के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। इसके अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इतने महंगे आते हैं। कि हर बार उन्हें ख़रीदा नहीं जाता। जिन प्रोडक्ट्स का उसके चेहरे पर इस्तेमाल किया जाने वाला है। वही कितनी सेफ है, और पैसे भी अधिक खर्च होते है। ऐसे आप घर पर ही अपने चेहरे को सुंदर बना सकती है। आज हम आपको बतायेंगे फेशियल मास्क को किस तरह से घर पर बनाकर त्वचा को लगाया जा सकता है। इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा।

-2-3 गाजर को पकाकर मैश कर लें और इसमें शहद मिला दें. अच्छी तरह मिक्स करके इस पेस्ट को स्किन पर थोड़ी देर के लिए लगा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा का रंग साफ़ होता है।

-1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच मैश किया हुआ पपीता अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे उपयोग से त्वचा में जमी गंदगी निकलेगी।

-शहद को एक बढि़या फेशियल मास्क माना जाता है, एक साफ कपड़े को हल्के गर्म पानी में डुबोएं। इसे चेहरे पर रखें, जब तक यह हल्का ठंडा न हो जाए. इससे आपके फेस के पोर्स खुलेंगे और डेड स्किन आसानी से रिमूव होने लगेगी. इसके बाद शहद लगा लें। 15 से 30 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस पैक को हफ्ते में एक दिन लगाना अच्छा रहेगा।

-चम्मच प्लेन योगर्ट और एक चौथाई चम्मच संतरे का जूस लेकर दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब उंगलियों से चेहरे पर अप्लाई करें. यह पेस्ट आपको रिलैक्स व कूल कर देगा. पांच मिनट लगा रहने दें और फिर धो दें. दही से आपकी स्किन शाइनिंग होगी। वहीं ऑरेंज में मौजूद विटामिन सी भी फायदा पहुंचाएंगे।

Updated : 12 April 2019 9:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top