Home > Lead Story > राजस्थान में कुल 72.82 % मतदान, पिछली बार से 2.8% कम

राजस्थान में कुल 72.82 % मतदान, पिछली बार से 2.8% कम

राजस्थान में कुल 72.82 % मतदान, पिछली बार से 2.8% कम
X

जयपुर/स्वदेश वेब डेस्क। राजस्थान में 15वीं विधानसभा के लिए शुक्रवार को 199 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के सात घंटे बाद दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो गया है। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। 4:30 बजे तक 72.59 % हुआ मतदान । अंत में यह 72.82 % पर रुक गया। आयोग द्वारा जारी 5 बजे तक के इन आंकड़ों में कुछ परिवर्तन संभव है ।

प्रदेश के 51 हजार 687 मतदान केन्द्रों पर 11 बजे पूर्वाह्न तक 22 प्रतिशत और सुबह 9 बजे तक 6.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि कुछ स्थानों पर मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों से ईवीएम में खराबी के कारण देरी हुई थी, लेकिन बाद में इन्हें ठीक कर मतदान शुरू किया गया। प्रदेश में 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में वोट डाले। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, महामंत्री भूपेंद्र यादव, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी, कांग्रेस के सीपी जोशी, गिरिजा व्यास, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत कई सियासी दिग्गजों ने सुबह 10 बजे तक वोट डाल दिये थे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम और जयपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने भी जयपुर में मतदान किया। मतदान शुरू होते ही कई बुजुर्ग व युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए इस बार स्कॉउट एवं गाइड भी तैनात किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 2 करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं 2 करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता हैं। प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 हैं। कांग्रेस से 194, भाजपा से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 16 एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश कर रहे हैं। इनमें से 2087 पुरुष और 187 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राज्य में कुल 4 लाख 36 हजार 125 मतदाता विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग जन हैं। मतदान केन्द्रों पर उनकी सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प्स, व्हील चेयर तथा सहायता के लिए 1 लाख 3 हजार 166 स्कॉउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वोलेंटियर लगाए गए हैं। दिव्यांगजनों को एवं उनके सहायकों को घर से लाने ले जाने के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 51 हजार 687 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। मतदान के लिए 209 आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित किए गए हैं।

अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवम्बर को देहावसान हो गया है। अतः वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया।

Updated : 12 Dec 2018 4:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top