Home > Lead Story > मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप, बोले- हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप, बोले- हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप, बोले- हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
X

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडिमय से अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का वादा करते हुए पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करने को कहा। ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि उसकी जमीन से आतंकवाद को खत्म करना होगा। पाकिस्तान का जिक्र आते ही एक लाख से अधिक लोगों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तरह उनका भी देश आतंकवाद का शिकार रहा है और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भी साथ हैं।

साबरमती आश्रम के बाद मोटेरा स्टेडिमय में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत और अमेरिका दोनों ही अपने नागरिकों को इस्लामिक आतंकवाद से बचा रहे हैं। ट्रंप ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खात्मे का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे कार्यकाल में अमेरिका सैन्य शक्ति को आईएसआईएस के खिलाफ खुली छूट दी। आज आईएस का खलीफा मारा जा चुका है। राक्षस बगदादी मर चुका है।'

ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर कहा, 'हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हर देश को सीमा सुरक्षा का अधिकार है। अमेरिका और भारत आतंकवाद और आतंकी विचारधारा से लड़ रहा है। ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के साथ बात कर रहा है। पाकिस्तानी सीमा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। हमारे पाकिस्तान से अच्छे संबंध हैं। हमें लग रहा है कि पाकिस्तान कुछ कदम उठा रहा है। ये पूरे दक्षिण एशिया के लिए जरूरी है। भारत को इसमें अहम योगदान निभाना है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम सबसे अच्छे एयरोप्लेन, रॉकेट, शिप्स , भयानक हथियार बनाते हैं, एरियल वीइकल, 3 अरब डॉलर फाइनल स्टेज में है। हम ये हथियार भारतीय सेना को देंगे। मैं मानता हूं कि अमेरिका को भारत का सबसे बड़ा डिफेंस पार्टनर होना चाहिए। इंडो पैसिफिक रीजन को सुरक्षित रखना है।

Updated : 24 Feb 2020 9:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top