Home > Lead Story > जम्मू में आतंकी नहीं आ रहे हरकतों से बाज, पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई घायल

जम्मू में आतंकी नहीं आ रहे हरकतों से बाज, पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई घायल

जम्मू में आतंकी नहीं आ रहे हरकतों से बाज, पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई घायल
X

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को एक थाने को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमले में कम से कम सात नागरिक जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड तो थाने की ओर फेंका था पर यह सड़क किनारे गिर गया और इसमें हुए विस्फोट में सात राहगीर घायल हो गए।

इस हमले में कुछ नागरिकों को चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर में अलर्ट घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस क्षेत्र को घेर लिया गया है। इससे पहले सोमवार को भी पुलवामा में आईईडी विस्फोट किया गया था, जिसमें घायल हुए दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए।

अरिहल में हुए हमले में 9 सैनिक और 2 नागरिक घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि पुलवामा में इस साल 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एअर स्ट्राइक कर बालाकोट में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। इसमें कई आतंकी मारे गए थे।

Updated : 18 Jun 2019 3:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top