Home > विदेश > SCO की बैठक में रक्षा मंत्री बोले - आतंकवाद से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय कानून मजबूत करना होगा

SCO की बैठक में रक्षा मंत्री बोले - आतंकवाद से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय कानून मजबूत करना होगा

SCO की बैठक में रक्षा मंत्री बोले - आतंकवाद से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय कानून मजबूत करना होगा
X

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आर्थिक सहयोग हमारे लोगों के भविष्य को मजबूत करने और उन्हें बेहतर जीवन सुनिश्चित करने की नींव है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह बात रक्षा मंत्री ने आज उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि एकपक्षवाद और संरक्षणवाद ने किसी का भला नहीं किया है। इस संदर्भ में भारत अपने केंद्र में विश्व व्यापार संगठन के नियमों को रखते हुए एक पारदर्शी, नियम-आधारित, खुला, समावेशी और गैर-भेदभावपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है।

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि आतंकवाद हमारे समाजों को बाधित कर रहा है और हमारे विकास के प्रयासों को कमजोर कर रहा है। इस संकट से लड़ने का एक ही तरीका है, और वह तरीका यह है कि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और तंत्रों को आतंकवादियों और उनके समर्थकों से निपटने के लिए मजबूत करना और लागू करना।

Updated : 2 Nov 2019 2:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top