Home > Lead Story > अनंतनाग में हुआ आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढ़ेर

अनंतनाग में हुआ आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढ़ेर

अनंतनाग में हुआ आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढ़ेर
X
Image Credit : ANI Tweet

कश्मीर/वेब डेस्क। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए। हालांकि, इस हमले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कार में सवार नकाब पहने आतंकवादियों ने अनंतनाग के के.पी. रोड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर हमला किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादियों ने अनंतनाग के व्यस्त केपी रोड पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। पुलिस सूत्रों ने कहा, "हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि एक नागरिक घायल हो गए। शहीद जवानों में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भी शामिल है।" सूत्रों के अनुसार, "हमले की जगह पर आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं। गोलीबारी जारी है। घटनास्थल पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।"

Updated : 12 Jun 2019 3:03 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top