Home > Lead Story > सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
X

भुवनेश्वर। सोमवार को बालेश्वर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण क्षेत्र से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार सुबह 10.17 बजे इसका परीक्षण किया गया। भारी बारिश के बावजूद जमीन से जमीन पर प्रहार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण मोबाइल ऑटोनोमस लांचर से किया गया, जिसके तहत सख्त मौसमी हालात में इसकी उपयोगिता की जांच हो सके।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस मिसाइल ने अपनी निर्धारित दिशा पर उड़ान भरी और इसके समस्त महत्वपूर्ण घटकों ने सटीक काम किया है। ब्रह्मोस ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सभी मौसम में कारगर है। यह परीक्षण समुद्र के समीप किया गया, जहां 9 मीटर ऊंची लहरें थीं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रूस के एनपीओएम के सहयोग से इसका निर्माण किया है। परीक्षण के समय वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और डीआरडीओ तथा ब्रह्मोस के वैज्ञानिक उपस्थित थे। रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, ब्रह्मोस और भारतीय सेना को बधाई दी है।

Updated : 16 July 2018 9:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top