Home > Lead Story > CAA को लेकर बोस के पोते ने ऐसा क्या कहा की आने लगीं तीखी प्रतिक्रिया

CAA को लेकर बोस के पोते ने ऐसा क्या कहा की आने लगीं तीखी प्रतिक्रिया

CAA को लेकर बोस के पोते ने ऐसा क्या कहा की आने लगीं तीखी प्रतिक्रिया
X

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का मसला अभी ठंडा नहीं पड़ा है। इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही इसे अपने-अपने हिसाब से भुनाने में लगे हुए हैं। शुरुआत में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे, तो अब समर्थन में भी रैलियां निकाली जा रही है।

सोमवार को भाजपा ने कोलकाता में समर्थन रैली निकाली। इस बीच, पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता चंद्रकुमार बोस ने सीएए पर सवाल उठाए हैं। चंद्रकुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते हैं। चंद्रकुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो हर धर्म और समुदाय के लिए खुला है। इसके बाद से लोगो की तीखी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयीं ।

अगर सीएए किसी धर्म से जुड़ा नहीं है तो इसमें केवल हिंदू, सिख, बुद्ध, ईसाई, पारसी और जैन ही क्यों शामिल हैं। इन सब की जैसे इसमें मुस्लिमों को शामिल क्यों नहीं किया गया। इसे पारदर्शी होना चाहिए। भारत की किसी दूसरे देश से बराबरी या तुलना मत कीजिए, क्योंकि यह सभी धर्मों और समुदायों के लिए खुला हुआ देश है।

Updated : 24 Dec 2019 3:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top