Home > Lead Story > CAA पर सोनिया गांधी बोलीं - नोटबंदी की तरह एक बार फिर खड़ा होना पड़ेगा लाइन में

CAA पर सोनिया गांधी बोलीं - नोटबंदी की तरह एक बार फिर खड़ा होना पड़ेगा लाइन में

CAA पर सोनिया गांधी बोलीं - नोटबंदी की तरह एक बार फिर खड़ा होना पड़ेगा लाइन में
X

नई दिल्ली। नागरिकता कानून पर देशभर में मचे बवाल के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की कार्रवाई की निंदा करती है। सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी चिंताओं को दर्ज करने का अधिकार है।

सोनिया गांधी ने कहा, 'बीजेपी सरकार देशभर में छात्रों और जनता की ओर से हो रहे प्रदर्शन जिस तरह दबा रही है उसको लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है। देशभर के विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम और दूसरे अग्रणी शिक्षा संस्थानों में छात्र बीजेपी सरकार की विभाजनकारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ स्वत: विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकतंत्र में लोगों को गलत फैसलों के खिलाफ आवाज उठाने और चिंता प्रकट करने का हक है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की बात सुने और उनकी चिंताओं को दूर करे।'

सोनिया गांधी ने कहा, 'सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए निर्ममतापूर्वक बल का इस्तेमाल कर रही है। यह लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के ऐक्शन की निंदा करती है। पार्टी छात्रों और जनता के संघर्ष में उनके साथ है।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण है। नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक-एक व्यक्ति को अपनी एवं अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।



Updated : 20 Dec 2019 1:25 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top