Home > Lead Story > देश में कुछ ताकतें मुस्लिमों को कर रही गुमराह : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

देश में कुछ ताकतें मुस्लिमों को कर रही गुमराह : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

देश में कुछ ताकतें मुस्लिमों को कर रही गुमराह : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
X

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांप्रदायिकता की राजनीति को कड़ाई से नकार दिया और इस धारणा को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। आईएएनएस को शनिवार को दिए विशेष साक्षात्कार में राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने शुरुआत से ही मुस्लिम नागरिकों के अंदर डर हटाने और उनमें आत्मविश्वास भरने की कोशिश की है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें हैं, जो उन्हें गुमराह कर रही हैं। लेकिन भाजपा किसी भी स्थिति में भारत के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं जा सकती। प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत से ही सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और रंग के आधार पर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं उठता। हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते।

सांप्रदायिक राजनीति के लिए निहित स्वार्थ को जिम्मेदार ठहराते हुए राजनाथ ने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो केवल वोट बैंक के बारे में ही सोचती हैं। सांप्रदायिक राजनीति के लिए नेताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति केवल महज वोटों के लिए नहीं की जानी चाहिए। राजनीति राष्ट्र का निर्माण करने के लिए की जानी चाहिए।

Updated : 22 Feb 2020 8:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top