Home > Lead Story > छह माह में देश की एकता और विकास से जुड़े अनेक फैसले किए : पीएम मोदी

छह माह में देश की एकता और विकास से जुड़े अनेक फैसले किए : पीएम मोदी

छह माह में देश की एकता और विकास से जुड़े अनेक फैसले किए : पीएम मोदी
X

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 180 दिन पूरे होने पर शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश के विकास, सामाजिक सशक्तीकरण और एकता को बढ़ावा देने के लिये अनेक निर्णय किये। पीएम मोदी ने हैशटैग (#) इंडिया फर्स्ट के छह माह... के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किए।

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय से प्रेरित होकर और 130 करोड़ भारतीयों के आर्शीवाद से राजग सरकार नये उत्साह से भारत के विकास और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिये काम करना जारी रखे हुए है।

उन्होंने कि पिछले छह महीने में हमने अनेक ऐसे फैसले किये जो विकास, सामजिक सशक्तिकरण और देश की एकता को मजबूत बनाने वाले थे।

उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में और भी काफी कुछ करने की इच्छा रखते हैं, ताकि हम समृद्ध और प्रगतिशील नया भारत बना सकें।

Updated : 30 Nov 2019 12:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top