Home > Lead Story > वायुसेना स्टेशन के पास मोर्टार बम मिलने से सनसनी

वायुसेना स्टेशन के पास मोर्टार बम मिलने से सनसनी

वायुसेना स्टेशन के पास मोर्टार बम मिलने से सनसनी
X

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में समीपवर्ती भारतीय वायुसेना स्टेशन नाल से कुछ ही दूरी स्थित राजमार्ग पर एक 81 एमएम मोर्टार बम मिलने के बाद क्षेत्र में एकबारगी सनसनी फैल गयी।

बुधवार सुबह मिले बम की सूचना के बाद मचे हड़कंप और सूचना पाकर वायुसेना के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। बताया जा रहा है कि इस बम पर एक्सप्लोसिव लिखा हुआ है। सेना व पुलिस अधिकारियों ने बम को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और राजमार्ग से वाहनों को हटा दिया है। माना जा रहा है कि बम को आज ही किसी ने फेंका है।

Updated : 3 April 2019 6:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top