Home > Lead Story > धारा 370 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

धारा 370 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

धारा 370 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार
X

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए याचिकाकर्ता और वकील मनोहरलाल शर्मा ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। मेंशनिंग के दौरान मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि इस मामले पर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चला गया है। संयुक्त राष्ट्र 370 पर हुए संविधान संशोधन पर रोक लगा सकता है तब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पूछा कि क्या संयुक्त राष्ट्र संविधान संशोधन पर रोक लगा सकता है? आप अपनी ऊर्जा बचाकर रखिए, जब याचिका लिस्ट होगी उस समय कानून के मुताबिक दलीलें रखिएगा।

याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति के आदेश के जरिए इसे निरस्त करना असंवैधानिक है। सरकार को इसे हटाने के लिए संसदीय रास्ता अख्तियार करना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को एक आदेश के तहत अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार के प्रस्ताव को राज्यसभा में पास कर दिया गया। राज्यसभा के बाद लोकसभा ने भी इस संशोधन को पारित कर दिया।

Updated : 8 Aug 2019 8:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top