Home > Lead Story > राज्यसभा उपचुनाव : भाजपा ने उप्र, बिहार में उम्मीदवार के नामों की घोषणा की

राज्यसभा उपचुनाव : भाजपा ने उप्र, बिहार में उम्मीदवार के नामों की घोषणा की

-महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की तीसरी सूची

राज्यसभा उपचुनाव : भाजपा ने उप्र, बिहार में उम्मीदवार के नामों की घोषणा की
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन से रिक्त उत्तर प्रदेश की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बिहार से राज्यसभा उपचुनाव में सतीश दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विज्ञप्ति जारी कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी करते हुए चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने शिरपुर (सु.) से काशीराम पवारा, रामटेक से डॉ मल्लिकार्जुन रेड्डी, साकोली से परिनय फुके और मलाड पश्चिमी से रमेश सिंह ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए यह उम्मीदवारों की तीसरी सूची है। इससे पूर्व पार्टी ने पहली सूची में 125 और दूसरी सूची में 14 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह भाजपा ने कुल 143 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Updated : 3 Oct 2019 2:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top