Home > Lead Story > राफेल मामला : राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांग ली

राफेल मामला : राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांग ली

राफेल मामला : राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांग ली
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांग ली। कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट को दिए तीन पन्नों के हलफनामे में राफेल डील पर दिए बयान 'सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है' बयान पर बिना किसी शर्त के माफी मांगी है।

इससे पहले पिछले महीने के अंत में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका स्वीकारते हुए उन्हें दूसरा हलफनामा दायर करने की अनुमति दी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि 'चौकीदार चोर है' बयान को गलत तरीके से उच्चतम न्यायालय का बताने के लिये उनके हलफनामे में इस्तेमाल किया गया खेद शब्द एक तरह से माफी जैसा है।

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल फैसले के संबंध में राहुल गांधी के हलफनामे पर कहा था कि कहीं पर उन्होंने अपनी गलती मानी और कहीं पर इनकार किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आप हलफनामे में क्या कहना चाह रहे हैं यह समझने में हमें काफी मुश्किल हो रही है।

Updated : 8 May 2019 6:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top