Home > Lead Story > संसद में कम सांसदों की उपस्थिति से प्रधानमंत्री मोदी नाखुश, आने वाला है नागरिकता संशोधन विधेयक

संसद में कम सांसदों की उपस्थिति से प्रधानमंत्री मोदी नाखुश, आने वाला है नागरिकता संशोधन विधेयक

संसद में कम सांसदों की उपस्थिति से प्रधानमंत्री मोदी नाखुश, आने वाला है नागरिकता संशोधन विधेयक
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को सांसदों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात पर सबका ध्यान दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदस्यों की अहम अवसरों पर अनुपस्थिति को लेकर असंतोष जताया है।

सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह ने सांसदों से कहा कि वह अमित शाह के नागरिकता संशोधन विधेयक को पेश किए जाने के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अनुच्छेद 370 की तरह ही बेहद महत्वपूर्ण है।

राजनाथ सिंह ने इस दौरान सांसदों को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अफगानिस्तान के धार्मिक रूप से उत्पीड़न का शिकार गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने संबंधित विधेयक पर विपक्ष के रूख से अवगत कराया और बताया कि भाजपा देश को एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी कई बार सांसदों की संसद की महत्वपूर्ण कार्यवाही से अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद अहम है कि आने वाले समय में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के दौरान पार्टी सांसद संसद में उपस्थिति रहें।

Updated : 4 Dec 2019 8:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top