Home > Lead Story > विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति : जावड़ेकर

विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति : जावड़ेकर

विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति : जावड़ेकर
X

नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है। दिल्ली में कार्यकारिणी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको कार्यसमिति ने पास किया। इस प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है इसीलिए विपक्ष हताश है और नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है। राजनीतिक प्रस्ताव में बताया है कि किस प्रकार आज देश में एक इनोवेशन का कल्चर शुरू हुआ है। खुद की तरक्की करते हुए लोग देश की तरक्की में सहभागी हो रहें है

उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती यूपीए के कार्यकाल में हर साल किसी न किसी शहर में बम विस्फोट होते थे, अब कोई आतंकी घटना नहीं होती है, कश्मीर में भी आतंकवाद कम हुआ है, नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। नागाओं के समझौते से शांति कायम हुई है।

जावड़ेकर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास मोदी रोको के अलावा कोई पॉलिसी या एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास कोई एजेंडा या पॉलिसी नहीं है। वो केवल मोदी रोको अभियान में विश्वास करते हैं। देश के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। हम 2019 में और अधिक बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे।

Updated : 9 Sep 2018 4:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top