Home > Lead Story > दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- जल्द से जल्द हो शांति बहाल

दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- जल्द से जल्द हो शांति बहाल

दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- जल्द से जल्द हो शांति बहाल
X

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भारी हिंसा के बीच एक तरफ जहां शांति लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की हिंसा प्रभावित इलाके में तैनाती की गई है। सुरक्षा बल लगातार उन इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार दिल्ली हिंसा पर ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में जो हालात हैं उस पर विस्तृत समीक्षा की। पुलिस और अन्य एजेंसियों शांति बहाली सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

उन्होंन एक और अन्य ट्वीट में कहा- मैं सभी बहनों और भाईयों से यह अपील करता हूं कि वे शांति और भाईचारे बनाए रके। जल्द से जल्द शांति बहाली के लिए यह जरूरी है।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो गई है। मरनेवालों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल और एक आईबी ऑफिसर का जवान शामिल है। उधर, दिल्ली हिंसा को नियंत्रण में लाने की जिम्मेवारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोवाल को दी गई।

डोवाल ने मंगलवार की देर रात सीलमपुर के डीसीपी ऑफिस गए और वहां के विभिन्न समुदाय के नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद डोवाल ने शांति बहाली को लेकर पुलिस को खुली छूट दी।

उधर, बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने 24 घंटे में तीसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की जबकि डोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें हालात से रू-ब-रू कराय।

Updated : 26 Feb 2020 8:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top