Home > Lead Story > एनआरसी मामला : असम में 46 संगठनों ने किया बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एनआरसी मामला : असम में 46 संगठनों ने किया बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एनआरसी मामला : असम में 46 संगठनों ने किया बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
X

गुवाहाटी। नागरिकत्व संशोधन विधेयक-2016 को रद्द कराने की मांग के समर्थन में 46 संगठनों के 12 घंटे असम बंद का व्यापक असर पूरे राज्य में देखा जा रहा है। सुबह 5 बजे से आरंभ असम बंद के दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप थी। दुकानें, स्कूल-कॉलेज समेत सभी तरह के शिक्षण संस्थान भी पूरी तरह से बंद थे। हालांकि राज्य सरकार ने बंद को विफल करने के लिए सभी तरह के आवश्यक इंतजाम किए । सभी जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही पंचायत स्तर के कार्यालयों में सभी सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को अनिवार्य बनाया गया। अगर कोई सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहता तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की सरकार ने चेतावनी दी। सरकार ने व्यापारी समाज को भी साफ तौर पर निर्देश दिया था कि इस बंद में शामिल होने पर उनके ट्रेड लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक कहीं से किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई है। बंद समर्थक जगह-जगह सड़कों पर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। बंद का मुख्य रूप से सबसे अधिक ऊपरी असम, मध्य असम और निचले असम के कुछ हिस्सों में देखा गया है। पहाड़ी जिले व बराक घाटी में बंद का कोई प्रभाव नहीं रहा है।

Updated : 24 Oct 2018 6:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top