Home > Lead Story > एनआईए का केरल में तीन जगह आईएस संदिग्धों के घरों पर छापा, पूछताछ जारी

एनआईए का केरल में तीन जगह आईएस संदिग्धों के घरों पर छापा, पूछताछ जारी

एनआईए का केरल में तीन जगह आईएस संदिग्धों के घरों पर छापा, पूछताछ जारी
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को केरल में तीन स्थानों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े मॉड्यूल की जांच के मामले में छापा मारा। यह कार्रवाई तीन संदिग्ध आईएस समर्थकों के घरों पर की गई। एजेंसी ने कासरगोड में दो और पलक्कड़ जिले में एक स्थान पर छापा मारा। एजेंसी इन तीनों से पूछताछ कर रही है।

एनआईए ने बयान में कहा है कि इन संदिग्धों के तार आईएसआईएस जॉइन कराने वाले मॉड्यूल से जुड़े हैं। मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पेन ड्राइव और धार्मिक भाषणों से जुड़ी डीवीडी और सीडी जब्त की गई है। छापेमारी में अरबी और मलयालम भाषा में हाथों से लिखे नोट, जाकिर नायक और सैयद क़ुतुब की डीवीडी जब्त की गई है। इन डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी।

एनआईए केरल से 21 लोगों के गायब होने के मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इन्होंने आईएसआईएस ज्वाइन कर लिया है। इनमें से 17 कासरगोड और चार पलक्कड़ से हैं, जिनमें से चार महिलाएं एवं तीन बच्चे शामिल हैं।

Updated : 28 April 2019 2:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top