Home > Lead Story > बनिहाल में सीआरपीएफ की बस के पास कार में धमाका

बनिहाल में सीआरपीएफ की बस के पास कार में धमाका

बनिहाल में सीआरपीएफ की बस के पास कार में धमाका
X

पुलवामा जैसे हमले की साजिश की आशंका

बनिहाल/स्व.स.से.यहां श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जवाहर टनल के पास एक कार में धमाका हो गया। जिस समय यह धमाका हुआ, वहां पास से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक, धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले की शुरुआती जांच में पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश से इनकार नहीं किया जा रहा है। सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा कि शनिवार को बनिहाल के पास 10.30 बजे एक कार में धमाका हुआ। जिस जगह घटना हुई, उसके पास से हमारा काफिला गुजर रहा था। धमाके के चलते एक वाहन के पिछले शीशे टूट गए। हालांकि इसमें कोई भी जवान जख्मी नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया कि कार में सिलेंडर धमाका हुआ था। एक और सिलेंडर कार के पास ही मिला है, लेकिन उसमें धमाका नहीं हुआ था। किसी तरह के आतंकी हमले की आशंका से अभी इनकार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि कार का ड्राइवर अभी तक फरार है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि यह आतंकी हमला था, या नहीं। हालांकि, यह भी नहीं पता चला कि आग लगने की वजह क्या थी। विस्फोटक से धमाका नहीं हुआ, लेकिन अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसी साल 14 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर एक फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के आतंकरोधी अभियान के तहत पिछले दिनों कश्मीर में कई आतंकी मारे गए हैं। शुक्रवार को भी आतंकियों के मारे जाने के बाद देर रात अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू हुई जो अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में हो रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ही तरफ से गोलीबारी हो रही है। गौरतलब है कि बडगाम में शुक्रवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से सम्बन्ध रखते थे। इस मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए थे।

Updated : 30 March 2019 5:57 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top