Home > Lead Story > इंदौर से बुधनी के बीच 205 किमी की नई रेल लाईन स्वीकृत

इंदौर से बुधनी के बीच 205 किमी की नई रेल लाईन स्वीकृत

जबलपुर और इंदौर के बीच की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी

इंदौर से बुधनी के बीच 205 किमी की नई रेल लाईन स्वीकृत
X

नई दिल्ली/विशेष प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश को आज केन्द्र सरकार ने नई रेल लाइन स्वीकृत कर दी है। इंदौर (मांगलियागांव) से बुधनी के बीच 205.5 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाईन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन 6 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके निर्माण में 3261.82 करोड़ खर्च होगा। इस रेल लाइन से इन्दौर से मुम्बई, चेन्नई के लिए आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही इंदौर और जबलपुर के बीच की 68 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।

प्रस्तावित लाइन बुधनी के वर्तमान यार्ड से प्रारंभ होगी और इंदौर के निकट पश्चिमी रेलवे के वर्तमान स्टेशन मांगलियागांव से जुड़ेगी। इस मार्ग पर 10 नए क्रॉसिंग स्टेशन और 7 नए हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे। नई लाइन से सिहोर, देवास तथा इंदौर जिलों को लाभ होगा। बुधनी से इंदौर के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। अभी बुधनी से बरखेड़ा घाट सेक्शन सहित भोपाल-इटारसी के भीड़ वाले मार्ग से जाना पड़ता है। नई लाइन आस-पास के क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधा प्रदान करेगी। यह परियोजना पिछड़े इलाके नसरुल्लागंज, खातेगांव तथा कन्नौद जैसे विभिन्न इलाके के लोगों को रेल संपर्क मुहैया कराएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रेल लाइन में 64 बड़े पुल और 47 छोटे पुल बनाए जाएंगे। इसके अलावा 29 आरओबी एवं 89 आरयूबी का निर्माण किया जाएगा। इसमें 6 सुरंग मार्ग भी बनाए जाएंगे। सबसे बड़ी टनल एक किलोमीटर लंबी होगी। खास बात यह है कि इस रेलवे लाइन के शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। निर्माण अवधि के दौरान 49.32 लाख मानवदिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा।

Updated : 24 Sep 2018 3:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top