Home > Lead Story > मोदी सरकार का शीर्ष एजेंडा स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करना है : डॉ. हर्षवर्धन

मोदी सरकार का शीर्ष एजेंडा स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करना है : डॉ. हर्षवर्धन

मोदी सरकार का शीर्ष एजेंडा स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करना है : डॉ. हर्षवर्धन
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नई सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि मोदी सरकार का शीर्ष एजेंडा स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करना है।

डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में ओपीडी, 3टी एमआरआई सुविधा, बीप्लैन कार्डिएक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला और ईएसडब्ल्यूएल प्रयोगशाला का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधायें जैसे उपकरण, तकनीक और इमारतें तैयार करने में मोदी सरकार विशेष ध्यान दे रही है। लोगों का बेहतर स्वास्थ्य एक विकसित देश की निशानी है। इस दौरान उन्होंने सफदरजंग परिसर का दौरा किया। मरीजों से मुलाकात की और जन औषधि केन्द्र का भी दौरा किया।

एक ट्वीट में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने जन औषधि केंद्र का भी मुआयना किया और उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना से मरीजों को 50-90 प्रतिशत तक कम दामों में दवाइयां मिल रही हैं। मार्च 2014 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या 72 थी, जो आज बढ़कर 5,419 हो गई है।

Updated : 27 July 2019 11:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top