Home > Lead Story > मेहसाणा दंगा मामला : हार्दिक को लगा बड़ा झटका, 2 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना

मेहसाणा दंगा मामला : हार्दिक को लगा बड़ा झटका, 2 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना

मेहसाणा दंगा मामला : हार्दिक को लगा बड़ा झटका, 2 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना
X

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बुधवार को बड़ा झटका लगा। विजनगर अदालत ने 2015 के मेहसाणा दंगा और आगजनी मामले में पटेल को दोषी करार देते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई है। कुल 17 आरोपियों में से तीन लोगों को अदालत ने दोषी ठहराया है, जबकि 14 लोगों को बरी कर दिया है।

अदालत ने हार्दिक के अलावा लालजी पटेल को भी इस मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। कुल 17 आरोपियों में से तीन लोगों को अदालत ने दोषी ठहराया है, जबकि 14 लोगों को बरी कर दिया है।

ज्ञात रहे कि मेहसाणा के विसनगर में 23 जुलाई, 2015 को भाजपा के विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी। हार्दिक ने पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग की थी। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए इसी आंदोलन के दौरान भाजपा विधायक के दफ्तर को निशाना बनाया गया था।



Updated : 26 July 2018 5:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top