Home > Lead Story > हड़ताली चिकित्सकों के आगे झुकी ममता सरकार, कहा - हर अस्पताल में होगा एक पुलिस ऑफिसर नियुक्त

हड़ताली चिकित्सकों के आगे झुकी ममता सरकार, कहा - हर अस्पताल में होगा एक पुलिस ऑफिसर नियुक्त

हड़ताली चिकित्सकों के आगे झुकी ममता सरकार, कहा - हर अस्पताल में होगा एक पुलिस ऑफिसर नियुक्त
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में हड़ताल पर गए चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में चिकित्सकों और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुई बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस ऑफिसर की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चिकित्सकों की मांग पर हर सरकारी अस्पताल में एक शिकायत निवारण सेल बनाने का निर्णय भी लिया गया है। सीएम के साथ हुई इस बैठक में पश्चिम बंगाल के हर मेडिकल कॉलेज से दो प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

सोमवार को कोलकाता में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में ममता बनर्जी और चिकित्सकों के बीच तमाम गतिरोधों के बाद हुई बैठक में कई बड़े फैसले हुए हैं। माना जा रहा है कि चिकित्सकों की तमाम मांगों पर राज्य सरकार राजी हो गई है। इससे पहले रविवार को पश्चिम बंगाल में राज्‍य सरकार के खिलाफ पिछले 6 दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने वार्ता पर सहमति जताई थी। ममता की ओर से सुरक्षा के आश्‍वासन के बाद पश्चिम बंगाल के हड़ताली डॉक्‍टरों के रुख में नरमी आई है। रविवार को आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि वे प्रदर्शन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हैं, लेकिन मुलाकात की जगह वे बाद में तय करेंगे।

Updated : 17 Jun 2019 12:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top