Home > Lead Story > नीरव मोदी के खिलाफ लंदन कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

नीरव मोदी के खिलाफ लंदन कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

नीरव मोदी के खिलाफ लंदन कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
X

नई दिल्ली। लंदन की अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में ईडी के अनुरोध पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक को धोखा देकर 13,600 करोड़ रुपए का कर्ज लिया। ईडी ने बीते 12 मार्च को कहा था कि वह दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण से जुड़े सभी मुद्दों पर ''अति सक्रियता" से विचार कर रहा है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 11 मार्च को पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत एक अनुपूरक आरोप पत्र दायर किया था। हीरा कारोबारी तथा अन्य के खिलाफ यह आरोप पत्र मुंबई स्थित विशेष मनी लांड्रिंग रोधी कानून अदालत के समक्ष दायर किया गया था। एजेंसी ने इसमें अभियुक्तों के विरुद्ध जुटाये गये अतिरिक्त सबूतों और कुर्क की गई संपत्ति को रिकॉर्ड कराया था। ब्रिटेन के एक दैनिक समाचार पत्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट और वीडियो जारी की जिसमें मोदी लंदन की सड़कों पर घूमता दिखाई दे रहा है और बताया गया कि भगोड़ा हीरा व्यापारी शहर के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के एक अपार्टमेंट में रह रहा है तथा वह हीरे का नया कारोबार भी चला रहा है।

Updated : 25 March 2019 9:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top