Home > Lead Story > #Loksabha2019 : देश में 7 और मप्र में 4 चरणों में होंगे आम चुनाव, आचार संहिता लागू

#Loksabha2019 : देश में 7 और मप्र में 4 चरणों में होंगे आम चुनाव, आचार संहिता लागू

#Loksabha2019 : देश में 7 और मप्र में 4 चरणों में होंगे आम चुनाव, आचार संहिता लागू
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को 2019 आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया और इसके साथ देश में आचार संहिता भी लागू हो गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 17वीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि देश में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे और मतगणना 23 मई को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल सात चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का 06 मई, छठे चरण का 12 मई तथा सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।

अरोड़ा ने बताया कि करीब 90 करोड़ मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले बार के चुनाव की तुलना में 8.43 करोड़ नए मतदाता बने हैं, जिसमें से डेढ़ करोड़ 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्य की 59 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण में 19 मई को 8 राज्य की 59 सीटों पर मतदान संपन्न होंगे। मतगणना 23 मई को होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे।

- 18 मार्च को प्रथम चरण के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से 7 चरणों में होंगे चुनाव ।

- पांच वर्ष में 5 करोड़ मतदाता जुड़े।

- 10 lakh+ पोलिंग स्टेशन होंगे इस बार । पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 10% ज्यादा ।

- EVM और VVPAT का उपयोग होगा चुनाव में ।

- पहले चरण में 22 राज्यों में होगा मतदान - आंध्र, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़, उत्तराखंड।

- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ लोकसभा के आम चुनाव के साथ होने हैं।

चुनाव परिणाम : 23 मई

लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

Updated : 10 March 2019 1:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top