Home > Lead Story > जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे। जेपी नड्डा को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।

हालांकि, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष पद की रेस में थे। उस वक्त, अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। इस बात की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार की शाम को दी।

राजनाथ सिंह ने कहा- अमित शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कई चुनाव जीते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री की तरफ से उन्हें गृह मंत्री बनाने के बाद खुद अमित शाह जी ने कहा कि यह जिम्मेदारी किसी और को दे दी जानी चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है।

Updated : 17 Jun 2019 2:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top