Home > Lead Story > जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल ने 30 टीवी चैनलों को बंद करने के दिए निर्देश

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल ने 30 टीवी चैनलों को बंद करने के दिए निर्देश

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल ने 30 टीवी चैनलों को बंद करने के दिए निर्देश
X

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल नरेंद्र नाथ वोहरा ने बुधवार को राज्य के 30 टीवी चैनलों को बंद करने के निर्देश जारी किए। इन टीवी चैनलों में पाकिस्तानी चैनल जीइओ, एआरवाई, क्यूटीवी तथा पीस टीवी भी शामिल हैं।

राज्यपाल द्वारा यह फैसला राज्य में 22 सोशल मीडिया साइटस पर प्रतिबंध लगाने के बाद लिया गया है। ये सोशल मीडिया साइटस देश विरोधी तथा आपत्तिजनक जानकारी को शेयर कर रही थीं।

राज्य में बंद किए गए टीवी चैनलों में पीस टीवी, पीस टीवी उर्दू, एआरवाई क्यूटीवी, मदनी चैनल, नूर टीवी, हादी टीवी, पाइगाम, हिदायत, सऊदी अल-सुन्नत अल-नाबावियाह, सऊदी-अल-कुरान अल-करीम, सेहर, करबला टीवी, अहली-बायैट टीवी, मैसेज टीवी, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल एशिया, हम सितारे, एआरआई जिंदगी, एआरआई म्यूसिक, टीवी वन, एआरआई मसाला, एआरआई जौक, ऐ टीवी, जियो न्यूज़, एआरवाई न्यूज़ एशिया, एबीबी तक न्यूज़, वासेब टीवी, 92 न्यूज़, दूनिया न्यूज़, सामना न्यूज, जिओ तेज, एक्सप्रेस-न्यूज, एआरवाई न्यूज़ शामिल हैं। बंद किए गए इन चैनलों में धार्मिक तथा न्यूज़ चैनलों के साथ-साथ एक खेल चैनल, दो पाकिस्तानी चैनल तथा एक म्यूज़िक चैनल भी शामिल है। बंद किए गए चैनल राज्य में हिंसा फैलाने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने में बड़ा अहम योगदान दे रहे थे।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से राज्य में सभी अवैध पाकिस्तानी तथा सऊदी अरबियन चैनलों के प्रसारण को प्रतिबंधित करने के लिए कहा था, जिसके बाद ही इन चैनलों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

Updated : 18 July 2018 4:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top