Home > Lead Story > वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
X

विजयवाड़ा। वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। यहां इंदिरा गांधी म्यूनिसिपल स्टेडियम में राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने एक सार्वजनिक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए। आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद जगन मोहन रेड्डी ने दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

इससे पहले विजयवाड़ा के स्टेडियम में कल रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने तैयारियों पर पानी फेर दिया था। पूरा पंडाल बर्बाद हो गया है और स्टेडियम में हर जगह कीचड़ भर गया । प्रशासन की ओर से दोबारा स्टेडियम को सजाने का काम प्रारंभ करना पडा था।

रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार परचम लहराया है। वाईएसआर कांग्रेस को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत मिली है, जबकि उसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटों पर कब्जा कर लिया है।

Updated : 30 May 2019 7:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top