Home > Lead Story > महाराष्ट्र की हालत को सुधारने के लिए कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी: राहुल गांधी

महाराष्ट्र की हालत को सुधारने के लिए कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी: राहुल गांधी

विदर्भ में यवतमाल व वर्धा में दो प्रचार सभाओं में बोले राहुल

महाराष्ट्र की हालत को सुधारने के लिए कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी: राहुल गांधी
X
File Photo

मुंबई/वेब डेस्क। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की हालत को सुधारने के लिए सूबे में कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी है। पिछले 5 सालों में भाजपा की सरकार ने राज्य को विकास की दिशा से भटका दिया है । इसलिए राज्य में विकास की दिशा को सुधारने के लिए कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को मतदाता वोट दें और यहाँ सरकार बनाने में योगदान दें ।

राहुल गांधी ने मंगलवार को विदर्भ में यवतमाल व वर्धा में दो प्रचार सभाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे ,उन्हें पूरा नहीं किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जहां जाते हैं सिर्फ झूठ बोलते हैं। पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन हर क्षेत्र में अच्छे दिन नहीं आए हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री ने हर भारतीय को 15 लाख रुपये दे देने, किसानों को 6 हजार रुपये देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी चांद की बात करते हैं तो कभी अनुच्छेद 370 की बात करते हैं। जबकि राज्य में हो रही किसानों की आत्महत्या पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं बोलते हैं। इसी तरह लोगों की मूलभूत समस्याओं पर भी वे नहीं बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया ,जबकि कई अमीर लोगों के लाखों करोड़ रुपये का कर्ज प्रधानमंत्री ने माफ कर दिया है । राहुल गांधी ने कहा कि इस समय देश की आर्थिक हालत खराब हो गई है । आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है और आगामी कुछ महीनों में देश के हालात और भी ज्यादा खराब होने वाले हैं। इसे देखते हुए मतदाता झूठे वादों पर न जाएं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदान करें। (हि स )

Updated : 16 Oct 2019 9:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top