Home > Lead Story > इसरो को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों पर रहेगी ऊपरवाले की नजर

इसरो को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों पर रहेगी ऊपरवाले की नजर

इसरो को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों पर रहेगी ऊपरवाले की नजर
X

नई दिल्ली। इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी46 के साथ भारत के हर मौसम के रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह 'आरआईसैट-2बी' का सफल लांच किया। यह लांच बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे किया गया।

वहीं PSLVC46 ने सफलतापूर्वक RISAT-2B रडार पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट को 555 किमी ऊंचाई वाले लो अर्थ ऑर्बिट में इंजेक्ट किया गया । यह पीएसएलवी की 48वीं उड़ान है और रीसैट सैटेलाइट सीरीज का चौथा सैटेलाइट बताया गया है। यह सैटेलाइट खुफिया निगरानी, कृषि, वन और आपदा प्रबंधन सहयोग जैसे क्षेत्रों में मदद करेगा।

रीसैट-2बी सैटेलाइट का इस्तेमाल मौसम में टोही गतिविधियों, रणनीतिक निगरानियों और आपदा प्रबंधन में आसानी से कर सकेंगे। रीसैट-2बी सैटेलाइट के साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) इमेजर भेजा है। इससे संचार सेवाएं निरंतर बनी रहेंगी।

Updated : 22 May 2019 12:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top