Home > Lead Story > भारतीय सेना ने दी पाक को चेतावनी, नागरिक इलाकों को न बनाएं निशाना

भारतीय सेना ने दी पाक को चेतावनी, नागरिक इलाकों को न बनाएं निशाना

भारतीय सेना ने दी पाक को चेतावनी, नागरिक इलाकों को न बनाएं निशाना
X
Image Credit : BioTecNika

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को चेतावनी दी है कि वह नागिरक इलाकों को निशाना न बनाएं अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। पाकिस्तानी सेना ने पिछले 24 घंटे के दौरान कृष्णा घाटी और सुंदरबनी इलाकों में भारी हथियारों और मोर्टार के जरिए गोलाबारी की थी। इस अकारण गोलाबारी का जवाब भारतीय सेना ने प्रभावी और कारगर ढ़ंग से दिया। भारतीय पक्ष की ओर से कोई हताहत नही हुआ।

भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित वैष्णव ने आज एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान को दी गई चेतावनी के बाद सीमा पर कुल मिलाकर शांति है।

वक्तव्य में कहा गया कि एक पेशेवर सेना के रूप में भारतीय सेना प्रयास करती है कि नागरिकों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे। सेना की ओर से की जाने वाली कार्रवाई नागरिक इलाकों से दूर आतंकवादियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाती है।

सेना ने कहा है कि वह नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह निगरानी बनाए हुए है तथा पाकिस्तान की ओर से किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Updated : 6 March 2019 2:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top